TRP Racket: Republic TV समेत 3 चैनल पैसे देकर बढ़वाते थे TRP, Mumbai Police का दावा | वनइंडिया हिंदी

2020-10-08 261

Falls TRP racket .. That is, TRP was being bought by paying money. And it has been busted by the Mumbai Police. Police commissioner Parambir Singh told the press conference that 3 channels, including Republic TV, used to buy TRPs and pay money. 2 out of 3 are named Marathi and box cinema. These are both small channels. The owners of these channels have been taken into custody. He said that we have registered a case of breach of trust and fraud against the accused. The third channel is Republic TV.

फॉल्स टीआरपी रैकेट.. यानी पैसे देकर टीआरपी खरीदा जा रहा था. और इसका भंडाफोड़ मुंबई पुलिस ने किया है. पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रिपब्लिक टीवी समेत 3 चैनल पैसे देकर टीआरपी खरीदते थे और बढ़वाते थे. 3 में से 2 के नाम हैं फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा. ये दोनों छोटे चैनल हैं. इन चैनलों के मालिकों को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमने आरोपियों के खिलाफ विश्वास तोड़ने और धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है. तीसरा चैनल रिपब्लिक टीवी है.

#TRPRacket #RepublicTV #oneindiahindi

Videos similaires